नीमच। इस वक़्त की दुःखद खबर सामने आ रही है, जहाँ ग्राम हरवार निवासी, बाबूलाल जी जाट (चायल) के पुत्र व सत्यनारायण जी जाट के छोटे भाई व शोर्य के पूज्य पिताजी पत्रकार राजेश उर्फ़ राजु जी जाट का आकस्मिक निधन हो गया है। वही बताया जा रहा की राजू जी जाट लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके बाद आज शाम को उनका निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 8:00 बजे निज आवास हरवार से निकाली जाएगी। श्रीराजू काफ़ी समय से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करते थे ओर काफ़ी हसमुख व मिलनसार व्यक्ति थे। जिनके निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार सहित, मित्रो व गांव में शौक की लहर है।