सुखले की बात पर विवाद, एक व्यक्ति पर बरसाए लाठी ओर पत्थर, घटना में पप्पू की दर्दनाक मौत, पुलिस पहुंची मौके पर

आनन्द अहिरवार April 3, 2025, 12:51 pm Technology

नीमच। इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ छोटी से बड़े स्तर पहुंचकर विवाद में परिवर्तित हो गई, देखते ही देखते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मिली जानकारी अनुसार मामला क्षेत्र के नीमच सिटी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम तात्या खेड़ी में सुखले की खरीदारी की बात को लेकर बंजारा समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें बताया जा रहा है की बुधवार शाम को बंजारा समाज के रोड़मल, विजय, निलेश, अजय ओर एक महिला द्वारा पत्थर लाठी से पप्पू पिता खिमा जी बंजारा, उम्र 35 वर्ष के साथ मारपीट कर दी, जिसके के बाद घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सुचना मिलते ही नीमच सिटी थाना प्रभारी सहित उनकी टीम जिला अस्पताल पहुंची, वही अगले दिन गुरुवार को डॉक्टर टीम पेनल में मृतक पप्पू बंजारा का शव परीक्षण किया गया। फिलाल उक्त घटना को लेकर पुलिस जाँच कर रही है।

Related Post