बोर्ड परीक्षा परिणाम में शीतल योगी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

आनन्द अहिरवार April 1, 2025, 8:59 am Technology

जावद। स्थानीय स्कूल समता विद्यापीठ जावद हाई स्कूल जावद में वर्ष 2024- 25 में कक्षा 5 वी और 8 वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। वही कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाली शीतल योगी पिता तेजनांथ योगी निवासी खेड़ा राठौर ने समता विद्यापीठ जावद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 89% प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिसके द्वारा स्कूल व गांव का नाम रोशन किया, जिस पर ग्राम वासियों ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।

Related Post