हाथ में तिरंगा, संविधान ओर भागवत गीता लिए छात्र छात्राओं ने लगाई न्याय की गुहार, यूनिवर्सिटी को ताले लगाने की चैतावनी

आनन्द अहिरवार April 2, 2025, 1:02 pm Technology

नीमच। आज मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में काफ़ी संख्या में छात्र छात्राएं नारे लगाते हुए पहुँचे, वही न्याय हेतु की मांग। विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन द्वारा हर वर्ष एक ही विषय में लगातार एटीगेटी देने पर नाराज व आक्रोषित छात्र - छात्राएं हाथ में तिरंगा, संविधान ओर भागवत गीता लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहाँ भारत माता की जय, छात्र शक्ति जिंदाबाद व कुलपती मुर्दाबाद जैसे कई नारे लगाए, वही विधार्थियों ने बताया की हमारे द्वारा कॉपीयो में इतना लिखने के बाद भी हमें एक ही विषय में बार - बार एटीगेटी दे दी जाती है ओर हमसे एग्जाम फीस के नाम भी हर बार बढ़ाकर फीस वसूली जाती है, जिसकी हमें रस्सीद भी नहीं दी जाती है, जिसके कारण हम बहुत परेशान हो रहे है। जिसके बाद आज प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचे है, फिलाल छात्र छात्राओं को अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया है। वही छात्र छात्रों ने बताया की हमारी समस्या का हल नहीं किया गया, तो हम भारी संख्या में छात्र शक्ति का प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी के ताले लगा देंगे।

Related Post