CMHO ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आनन्द अहिरवार April 2, 2025, 12:59 pm Technology

नीमच। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित सीएमएचओ ऑफिस में उस समय अचानक अपरा तफरी मच गई, जब ऑफिस के बिजली से चलने वाले उपकरण तेज गति से चलने लगे, इतना ही नहीं कंप्यूटर से भी पटाखे फूटने जैसी आवाज आने लगी और थोड़ी देर में लाइट बंद हो गई और धुआं फैल गया। देखते ही देखते धुआँ आग में परिवर्तित हो गया। दरअसल सीएमएचओ ऑफिस के विद्युत कक्षा में बैटरीयों में आग लग गई और जिसके चलते शॉर्ट सर्किट से अन्य उपकरण भी इसकी चपेट में आ गए, देखते ही देखते आग बढ़ने लगी, इस दौरान चिकित्सालय में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद नीमच नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जहाँ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया। वहीं पानी से आग बुझाने से पहले विद्युत सप्लाई को भी काट दिया गया। वही इस आगजनी की घटना में कक्षा में रखी हुई बैटरियां सहित अन्य समान विद्युत उपकरण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कंप्यूटर आदि को नुकसान हुआ है।

Related Post