स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बोर्ड परीक्षा में अश्विनी नगर में प्रथम, तो अमन मंसूरी विद्यालय में प्राप्त किया प्रथम स्थान

आनन्द अहिरवार April 1, 2025, 9:10 am Technology

जीरन। वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें स्वामी विवेकानंद एकेडमी जीरन अंतर्गत कक्षा 8 वी के सभी 35 छात्र -छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए, जिससे सभी छात्र -छात्रा, अभिभावक तथा पूरे स्कूल के लिए हर्ष का विषय है। वही कक्षा 8 वी की छात्रा कु. अश्विनी शर्मा पिता राजेश शर्मा ने 95% अंक प्राप्त कर जीरन नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो कक्षा 5 वी में भी सभी छात्र -छात्राओं ने 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें कक्षा 5 वी में अमन मंसूरी पिता आमिन हुसैन ने 90% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम जीरन नगर में सर्वश्रेष्ठ होने से छात्र -छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल संस्था को बधाई शुभकामनाएं दी। तथा स्कूल संचालक छगनलाल पाटीदार, सह संचालक हरीश पाटीदार, प्राचार्य राहुल जैन तथा समस्त स्कूल स्टाफ ने छात्र -छात्राओं की कड़ी मेहनत से अर्जित सफलता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post