छोटीसादड़ी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्तर्गत मृतक के आश्रित को बड़ोदा राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामीण बैंक क्रिसिल फाउंडेशन के सहयोग से रोहित को योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंक आफ बड़ौदा, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा संचालित मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र धमोत्तर के सहयोग से बड़ोदा राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा धमोत्तर द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत् बीमा करवा रखा था जिसके बाद मृतक मृत्यु हो गई थी। बीमा क्लेम दावा राशि मृतक के पुत्र रोहित बंजारा को 2 लाख का चेक दिया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा सुनील मोर्य, धमोत्तर सेन्टर मेनेजर भेरुलाल भाट, धमोत्तर प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मीणा, छोटीसादड़ी फिल्ड आफिसर प्रियंका राठोड़, शाखा प्रबंधक सुश्री नेहा जांगिड़, असिस्टेंट शाखा प्रबंधक गुरुदेव पंवार केशियर राजकमल चौधरी, बैंक कर्मचारी कमलेश प्रजापत, बैंक बीसी मुकेश मेघवाल, गणपत लाल मीणा, धरियावद फिल्ड आफिसर राजकुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर रविराज सिह चौहान उपस्थित रहे।