बंबोरी में जणवा कबड्डी लीग सीजन 3 का शुभारंभ

रोहित रेगर November 12, 2024, 5:24 pm Technology

छोटीसादड़ी। बंबोरी में आज जणवा कबड्डी लीग सीजन 3 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जणवा समाज के कुल 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ सावलिया सेठ, बजरंगबली और मेट की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कबड्डी लीग के इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खेल का आनंद उठाया। जणवा समाज की मुख्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष बद्रीलाल जणवा और विशिष्ट अतिथि मंत्री हीरालाल जणवा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री हीरालाल जणवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी हमारे ग्रामीण अंचलों का एक प्राचीन और लोकप्रिय खेल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। पूर्व युवा अध्यक्ष किशन जणवा ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं और भविष्य में इसे और बेहतर तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया। कबड्डी लीग के विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच साबित हुआ, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने के लिए भी प्रेरणादायक है। प्रतियोगिता के आयोजक मंडल के अनुसार, खिलाड़ियों को ऑप्शन के माध्यम से 8 अलग-अलग टीमों में बांटा गया है। यह लीग 12 नवंबर से प्रारंभ हुई है और इसमें 24 खेड़ा के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन के प्रचार-प्रसार मंत्री लोकेश जणवा ने बताया कि प्रतियोगिता हड़मतिया जागीर मार्ग पर स्थित जणवा समाज के सामुदायिक भवन में आयोजित की जा रही है।

Related Post